पटमदा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
माचा अस्पताल में इलाजरत नीतीश गोप
Patamda : टाटा- पटमदा मुख्य सड़क पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पटमदा शाखा के सामने मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे हुई एक सड़क दुघर्टना में बिड़रा निवासी 30 वर्षीय युवक नीतीश गोप घायल हो गया। वह अकेले ही बाइक से अपने बड़े भाई क्षितिश गोप को लाने के लिए बेलटांड़ जा रहा था। नशे की हालत में होने की वजह से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पटमदा थाना के अवर निरीक्षक गोपाल कुमार ने एक टेम्पो में माचा स्थित सीएचसी अस्पताल भेज दिया। चिकित्सक डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि उसके सिर पर चोट है और उसे बेहोशी की हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बड़े भाई खितिश गोप ने बताया कि नीतीश मैकेनिक है और पटमदा थाना के नीचे रामकृष्ण मिशन के समीप बाइक गैराज चलाते हैं। बड़े भाई धान झाड़ने की मशीन खरीदने गया था और उन्हें लाने के लिए वह बाइक से बेलटांड़ जा रहा था कि रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पटमदा स्टेट बैंक शाखा के पास बेहोशी की हालत में पड़ा नीतीश गोप
दूसरी घटना माचा गांव के सामने मंगलवार की सुबह हुई। दो बाइकों की आपस में टक्कर हो जाने से पश्चिम बंगाल के आमड़ाबेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय श्यामल महतो भी घायल हो गए हैं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।