बोड़ाम में महिला समूहों की अनूठी पहल: शराब का धंधा छोड़ दूसरा व्यवसाय शुरू करें, की जाएगी आर्थिक मदद
नशामुक्ति अभियान का दिखने लगा असर, शराब विक्रेताओं में हड़कंप
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के बारियादा गांव में शुक्रवार को स्थानीय महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भूला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि संजय गोराई, पंचायत समिति सदस्य धीरेन राय की उपस्थिति में नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को शराब की बिक्री नहीं करने की सख्त चेतावनी दी। महिलाओं ने बताया कि पूर्व में दिए गए चेतावनी के बावजूद कारोबारियों द्वारा अवैध धंधे को बंद नहीं किया गया है।
शुक्रवार को क्षेत्र में यह संदेश जारी किया गया कि अगर फिर से शराब बेचते हुए पकड़े गए तो थाना प्रभारी को बुलाकर कानूनी कार्रवाई हेतु सौंप दिया जाएगा। महिलाओं ने शराब विक्रेताओं से कहा कि उनलोग कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करें, पूंजी के तौर पर 50 हजार रुपए तक की मदद की जाएगी। अभियान के क्रम में प्रियंका महतो, पंचमी महतो, हिमानी महतो, रेवती महतो, सत्यवती महतो, अंगूरी महतो, यमुना महतो आदि उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि पिछले करीब एक माह से जारी नशामुक्ति अभियान का भूला पंचायत एवं आसपास के गांवों में व्यापक असर देखने को मिल रहा है और नशापान के मामले में काफी हद तक अंकुश लगा है। शराब का नशा करने वाले लोग दूसरे गांवों में जाकर चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं जबकि शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोग भी चोरी छिपे धंधा कर रहे हैं हालांकि शुक्रवार को महिला समूहों द्वारा दी गई अंतिम चेतावनी के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार शराब पीने की वजह से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और घर की महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं। बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है।