चाकुलिया में बनेगा वंदे भारत ट्रेन का कोच व पहिए, ग्राम सभा ने दी सहमति
Chakulia (Jamshedpur) पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे (कोच) एवं चक्का निर्माण की फैक्ट्री लगाने के प्रस्ताव को कालियाम के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सोमवार को पारित कर दिया है। ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए। गौरतलब हो कि वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा कालियाम ग्राम प्रधान हलधर महतो एवं पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक को पत्र लिखकर ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर प्रस्ताव को पारित करने का आग्रह किया था। इसके आलोक में सोमवार को कालियाम गांव के हरि मंडप में विशेष ग्राम सभा की बैठक ग्राम प्रधान हलधर महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर कालियाम पंचायत की मुखिया दासो हेंब्रम, पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक, उपाध्यक्ष गोप बन्धु मिश्रा, लक्ष्मण सोरेन, प्रेमचांद पाल, भवानी पाल, कालीपद महतो व गिरीश महतो आदि ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
ग्रामीणों ने प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि फैक्ट्री के स्थापित होने से क्षेत्र की बेरोजगारी एवं पलायन समस्या रूकेगी। इस क्षेत्र में रोजगार का साधन नहीं होने से युवाओं का पलायन अन्य राज्यों में होता है। घर में बाल-बच्चों एवं मां -बाप की देखभाल ठीक से नहीं कर पाते हैं। सगे-संबंधियों से रिश्ता भी समय पर निभा नहीं सकते हैं। इसलिए हमारे क्षेत्र में रोजगार के उद्देश्य से उद्योग लगाने में कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही यह भी चर्चा की गई कि फैक्ट्री लगाने के नाम पर विस्थापन नहीं होना चाहिए। पंचायत क्षेत्र के लोगों को नौकरी के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। सीएसआर मद में गांव का विकास एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करना होगा। फैक्ट्री के अवशेष गांव से दूर डम्प करना आवश्यक है ताकि जान-माल पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन को चिन्हित कर आवश्यक कार्य किया जाय। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हमें कोई आपत्ति नहीं है। मौके पर उपस्थित मुखिया दासो हेंब्रम ने ग्रामीणों के सुझाव पर सहमति जताई और कहा कि हमारे क्षेत्र में रोजगार के साधन बढ़े तो इसके लिए सबकी सहयोगिता होनी चाहिए।