बहरागोड़ा में विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट, गुड़ाबांदा को 4 विकेट से हराकर बोड़ाम ने खोला जीत का खाता
Jamshedpur: बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बुधवार को आयोजित 17वां विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण का दूसरा मैच गुड़ाबांदा और बोड़ाम प्रखंड की टीम के बीच खेला गया। बोड़ाम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुड़ाबांदा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट खो कर 140 रन बनाई। बोड़ाम टीम के गेंदबाज विष्णु सहिस और पार्थ गोप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। बोड़ाम के खिलाड़ियों ने 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जगदीश के 32, कंचन के 30 और पार्थ के 37 रनों की शानदार पारी की बदौलत 24.2 ओवर में 6 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ ही बोड़ाम टीम ने अपने पहले लीग मैच की जीत के साथ विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया। इस मैच के अंपायर अशोक कुमार कर, शंकर पॉल और स्कोरर मनोज पाठक थे।