जुगसलाई से जेबीकेएसएस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे भाजपा नेता विमल बैठा
Patamda: झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय महासचिव भुवनेश्वर यादव ने मंगलवार को 7 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें जुगसलाई विधानसभा सीट के लिए भाजपा नेता विमल किशोर बैठा का नाम भी शामिल है।
बैठा ने बताया कि कार्यकर्ता व समर्थकों की मांग पर उन्होंने चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। प्रत्याशी की घोषणा होते ही लोग उन्हें शुभकामना देने लगे हैं।
गौरतलब हो कि झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) में सुप्रीमो जयराम महतो के साथ राजनीति करते हुए उसके टिकट पर हजारीबाग लोकसभा का चुनाव लड़ चुके संजय मेहता ने आपसी मतभेद के बाद अपना अलग संगठन बनाया है जिसका शॉर्ट नाम भी जेबीकेएसएस रखा गया है। जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए वह नाम काफी लोकप्रिय है। हो सकता है कि इस चुनाव में बैठा को इसका लाभ भी मिले। क्योंकि पिछले करीब 10 वर्षों से भी अधिक समय से विमल बैठा ने लोगों की खूब सेवा की है जिसकी चर्चा लोगों के बीच होती है।