डीएमएफटी की योजनाओं के चयन हेतु पटमदा में 12- 13 को होगी विशेष ग्राम सभा, बीडीओ ने की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक
Patamda: डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की योजनाओं के चयन हेतु पटमदा प्रखंड के सभी 15 पंचायतों में ग्राम वार 12 एवं 13 जनवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश हेतु मंगलवार को पटमदा प्रखंड सभागार में बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इसमें सभी 84 गांवों के ग्राम प्रधानों के साथ चर्चा करते हुए बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 को ली जाने वाली विभिन्न जनपयोगी योजनाओं की स्वीकृति व कार्यान्वयन हेतु जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने गांवों के लिए जरूरी योजनाओं का चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन के पश्चात प्रस्ताव भेजें। मौके पर ग्राम प्रधान बृंदावन दास, मृत्युंजय महतो, सुधीर चंद्र माझी, फूलचांद महतो, भरत बेसरा, शंभूनाथ हेंब्रम, किंकर महतो, भावनिधि महतो, बुचेन लाया, तिलक सिंह, मदन मोहन महतो, जगन्नाथ सिंह, रोहिन महतो, गंगाधर सिंह, जनार्दन सिंहदेव व खगेंद्र नाथ सिंह आदि मौजूद थे।
इस संबंध में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास ने बताया कि प्रत्येक गांव में ग्राम सभा की बैठक हेतु भवन की आवश्यकता है क्योंकि इसके अभाव में ग्रामीणों को पेड़ के नीचे या अन्य जगहों पर बैठक करनी पड़ती है इसलिए बीडीओ के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।