ठनठनी घाटी के नीचे बाइक ने मारी खड़े ट्रक में टक्कर, मौत
सत्यनारायण दत्त (फाइल फोटो)।
Patamda: टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर ठनठनी घाटी के समीप पोड़ाडीह में मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटमदा थाना क्षेत्र के माचा गांव निवासी सत्यनारायण दत्त (55 वर्ष) अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी ड्यूटी से अपनी बाइक पर अकेले ही घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक दिखा खड़ा ट्रक (ब्रेक डाउन) में टकरा जाने से बुरी तरह से घायल हो गए। पीछे से आ रहे अन्य राहगीरों ने तत्काल उन्हें माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें होश था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु टीएमएच रेफर कर दिया गया जहां रात्रि करीब पौने 9 बजे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार हेलमेट पहनने के बावजूद सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं जिसके कारण काफी रक्तस्राव हुआ था और काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घर में उनकी पत्नी प्रतिमा दत्त व दो बेटे सैकत व सौभिक हैं। बताते हैं कि वह वर्तमान में बिजली विभाग में किसी कंपनी के अंडर में सुपरवाइजर का काम करते थे और उनका कार्यक्षेत्र कोल्हान के तीनों जिले था। वह पूरे इलाके में घूम घूम कर मेंटेनेंस का काम देखते थे। वह पूर्व में पत्रकार भी रह चुके हैं। 2003 में कुछ महीनों के लिए दैनिक जागरण अखबार से जुड़कर पटमदा क्षेत्र के लिए रिपोर्टिंग का काम कर चुके हैं। इसके अलावा कई स्वयं सेवी संस्थाओं में काम कर चुके हैं। उनके असामयिक निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।
इस संबंध में पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि देर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन वहां ट्रक नहीं था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।