पटमदा में सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा
Patamda: पटमदा के बेलटांड़ स्थित श्री श्री संकट मोचन बजरंगबली मंदिर परिसर में सोमवार को सुहागिनों ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर वट सावित्री की पूजा की। मंदिर कमेटी की ओर से कुछ महीनों पूर्व ही वट वृक्ष के चारों ओर चबूतरे का निर्माण कराने एवं शिवलिंग की स्थापना के अलावा पूरा परिसर की ढलाई एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने से इस वर्ष व्रतियों की भीड़ देखी गई।
पहली बार दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने पूजा अर्चना की। इसमें मुख्य रूप से मंदिर कमेटी से जुड़े शिशुपाल सिंह सरदार, रंजीत माझी, सत्यनारायण अग्रवाल व रंजन दास आदि ने व्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई। बताते हैं कि ये व्रत साल में एक बार आता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर वट वृक्ष के नीचे पूजा करते हुए घर में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वट वृक्ष की जड़ें जितनी लंबे समय तक जीवित रहती हैं, उतनी ही लंबी आयु की कामना पति के लिए की जाती है।