बंगाल पुलिस की मदद से पकड़ाया पिकअप वैन, चालक गिरफ्तार
बंगाल पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद पिकअप वैन का चालक व उसका साथी एवं इनसेट में वैन (JH 05AM- 1362)
Patamda: सोमवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बनडीह मोड़ के समीप बाइक सवार को धक्का मारने के बाद पिकअप वैन को लेकर भाग रहा चालक शाम करीब 4 बजे पश्चिम बंगाल के बराबाजार थाना की पुलिस की मदद से बेड़ादा में पकड़ा गया।
बताते हैं कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद उसका मालिक सह चालक बोड़ाम के ही बोंटा गांव निवासी दयामय महतो काफी तेज रफ्तार से भागने लगा। लेकिन उप प्रमुख प्रतिनिधि फनी भूषण महतो के नेतृत्व में कई लोग बाइक से उसका पीछा कर रहे थे और इसकी सूचना बंगाल पुलिस को दिए जाने पर पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया। वैन पर सवार चालक समेत तीन लोगों को बेड़ादा पुलिस कैम्प में रखने के बाद बोड़ाम पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक वैन चालक ने एक घटना को अंजाम देने के बाद जिस रफ्तार से भागने लगा था गनीमत है कि रास्ते में कोई व्यक्ति या मवेशी नहीं था अन्यथा और भी कई जानें जा सकती थी। बनडीह मोड़ में हुई घटना सरासर वैन चालक की लापरवाही का ही नतीजा है। जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और उसके 4 वर्षीय बेटे सुशांत टुडू (भूलवश पूर्व में बेटी लिखा गया था) की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि उसकी पत्नी चिंतामणि टुडू फिलहाल खतरे से बाहर है।