पूर्व मंत्री के पीए व पटमदा के अधिवक्ता प्राणकृष्ण महतो बने नोटरी पब्लिक
Advertisements
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.20
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19
Advertisements
प्राणकृष्ण महतो उर्फ उकिल दा
Patamda: राज्य के पूर्व मंत्री एवं जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस के आप्त सचिव रह चुके पटमदा के कुमारदा गांव निवासी अधिवक्ता प्राणकृष्ण महतो उर्फ उकिल दा नोटरी पब्लिक नियुक्त किए गए हैं। भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय, विधि कार्य विभाग नई दिल्ली के उप विधिक सलाहकार कृष्णा मोहन आर्या के द्वारा संपूर्ण सिविल कोर्ट जमशेदपुर में व्यवसाय करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। उन्हें बीते 13 मार्च को यह नियुक्ति पत्र जारी की गई है।
पटमदा क्षेत्र से पहला नोटरी पब्लिक बने प्राणकृष्ण महतो की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इस संबंध में प्राणकृष्ण महतो ने बताया कि अब पटमदा, बोड़ाम समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को किसी भी तरह की जरूरतों के लिए उनकी पूरी मदद मिलेगी।