भूमिज समुदाय के लोगों ने गाड़ीग्राम में की बुरु पूजा
Advertisements
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.20
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19
Advertisements
Patamda : पटमदा प्रखंड के गाड़ीग्राम गांव में हर साल की भांति इस साल भी भूमिज समुदाय के द्वारा पाथरपहाड़ी (आईटीआई इंस्टीट्यूट समीप) स्थित देवस्थान में सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हुए बुरु पूजा की। लाया नरेश सिंह एवं सहयोगी बुचेन लाया ने विधिवत रूप से पूजा संपन्न कराई। मन्नतें पूरी होने पर ग्रामीणों ने बत्तख, बकरा व मुर्गियों की बलि चढ़ाई। इसमें गांव के सभी परिवारों के पुरुष व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
गांव के अमर सिंह सरदार ने बताया कि बुधवार को रात्रि जागरण एवं गुरुवार सुबह से ही पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के बाद सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। पूजा को सफल बनाने में अमर सिंह सरदार, धनंजय सिंह, महेंद्र लाया, महादेव लाया, सनातन सिंह, भूपेन सिंह व गोपाल लाया आदि का सराहनीय योगदान रहा।